बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की आने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक ‘छावा’ की रिलीज डेट बदल दी गई है. पहले छावा का क्लैश अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा2 के साथ होने वाला था. लेकिन अब छावा की रिलीज डेट करीब तीन महीने आगे बढ़ा दी गई. छावा के लिए 6 दिसंबर की रिलीज डेट काफी पहले अनाउंस कर दी गई थी वहीं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट भी 6 दिसंबर तय कर दी गई थी. जिसे बाद में बदलकर 5 दिसंबर कर दिया गया. फिलहाल अब विक्की कौशल की फिल्म छावा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर 14 फरवरी 2025 को रिलीज की जाएगी.