
शुक्रवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव मुखर्जी का निधन हो गया है, उन्होंने 83 वर्ष की उम्र में आखरी सांस ली, देव मुखर्जी आयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे, देव मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया, अंतिम संस्कार में काजोल और अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा और आदित्य चोपड़ा सहित उनके परिवार के कई सदस्य शामिल हुए और देव मुखर्जी को अंतिम विदाई दी, देव साल 1941 में कानपुर में जन्मे थे, देव मुखर्जी ने 60 से 90 के दशक तक बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है, अधिकार, आंसू बने अंगारे, जो जीता वही सिकंदर, आंगन और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्में उनके जीवन की काफी चर्चित फिल्में रही हैं, उनकी आखिरी फिल्म ‘कमीने’ थी।