Site icon Swaraj Bharat News

गुरु रविदासजी की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियो को दी शुभकामनाएं

गुरु रविदासजी की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियो को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “गुरु रविदासजी की जयंती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
गुरु रविदासजी एक ऐसे महान भारतीय संत थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से मानवता को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी भावपूर्ण कविताएं जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठते हुए पूरी मानवता को प्रेरित करती हैं। संत रविदासजी का जीवन समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर, आइए हम भक्ति, करुणा और निस्वार्थ सेवा के उनके संदेश को आत्मसात करें, इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं तथा एक समावेशी समाज और विकसित राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें।”

Exit mobile version