
साइबर हब कहे जाने वाले गुरुग्राम के सेक्टर-89 के ओरिस ग्रीनोपोलिस प्रोजेक्ट को लगभग 12 साल बीत चुके है इस प्रोजक्ट में लगभग 1800 परिवारों ने इन्वेस्ट किया था लेकिन अब तक इन 1800 परिवारों को अपना सपनो का घर नहीं मिल पाया है ये लोग अपने घर के लिए 12 सालो से लड़ रहे है, कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने के बाद जब इनको न्याय नहीं मिला तो इन लोगो ने दिल्ली के जंतर मंतर पे प्रदर्सन किया और देश के प्रधानमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की, लोगो का कहना है की ये फ्लैटों की 80 प्रतिशत से ज्यादा कीमत अदा कर चुके हैं लेकिन फिर भी अब तक इनको घर नहीं मिला है, इस प्रोजेक्ट के लिए ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर को 2011 में लाइसेंस दिया गया और आवंटियों को 2012 और 2013 में फ्लैट आवंटित भी किए गए, दिसंबर 2015 में पजेशन दिया जाना था, जो अब 2024 तक भी नहीं दिया गया है, खरीदारों का कहना है कि ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर ने फ्लैटों की बुकिंग से 300 करोड़ और थ्री सी इंफ्रास्ट्रक्चर ने 800 करोड़ रुपया इकट्ठा कर लिया लेकिन पैसा प्रोजेक्ट पर नहीं लगाया, अब खरीदारों ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द फ्लैट तैयार करके दिलवाये जाये