सोमवार को केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की 54 बैठक में कई अहम फैसले लिए गए इस दौरान चिकित्सा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर कम करने का फैसला लिया है. परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है. इसके अलावा परिषद ने चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा के लिए दो मंत्रियों के समूह का गठन किया है. जो चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी की कमी पर विचार करेगा. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर नवंबर में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा