प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत बुधवार तक देशभर की 130 से अधिक कंपनियों ने 50 हजार से अधिक इंटर्नशिप पदों के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. इनमें तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर मुहैय्या कराए गए हैं. इसके बाद ट्रैवल और हॉस्पिलिटी क्षेत्र में अवसर मिले हैं. देश के 36 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों के 650 जिलों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हैं. इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रति माह पांच हजार रुपए दिए जाएंगे