केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और मनोहर लाल खट्टर समेत कई नेताओं ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और ‘काकोरी कांड’ के वीर योद्धा अशफाक उल्ला खां को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में अमित शाह ने कहा है कि अशफाक उल्ला खां के क्रांतिकारी विचार और कविताएं देश की आजादी के लिए युवाओं को प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बनी थीं वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एक वीडियो पोस्ट कर शहीद अशफाक उल्ला खां को श्रद्धांजलि दी है.