2024 के आखिरी महीने की पहली तारीख को जनता को महंगाई बड़ा झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश भर में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर साढ़े सोलह रुपए बढ़ा दिए गए है. देश की राजधानी दिल्ली में अब सिलेंडर की कीमत 18 सौ 2 रुपए से बढ़कर 18 सौ 18 रुपए पचास पैसे हो गई है. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव का सीधा असर आम जनता पर दिखेगा. इससे बाजारों में खाने पीने की चीजों पर महंगाई बढ़ेगी.