कंगना रनौत के फैंस के लिए एक बार फिर दुख भरी खबर है
भारत में लागू हुए आपातकाल की कहानी को लेकर आ रही इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है
इमरजेंसी में उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आने वाले हैं वह फिल्म में पॉलिटिशियन जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं इंदिरा गांधी की सलाहकार पुपुल जयकार के रोल में महिमा चौधरी हैं और मिलिन सोमन पील मार्शल सैम मानिक शौ का किरदार निभा रहे हैं
बतौर डायरेक्टर कंगना ने इससे पहले फिल्म मनी कर्णिका डायरेक्ट की थी रानी लक्ष्मी बाई की बायोपिक में कंगना ने लीड रोल निभाया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कामयाब रही ही थी इसमें कंगना के काम की भी खूब तारीफ हुई थी इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला था कंगना ने जब इमरजेंसी अनाउंस की थी तब वो फिल्म एक्ट्रेस थी लेकिन फिल्म के बनकर रिलीज होने के बीच अब वो खुद एक पॉलिटिशियन बन चुकी हैं ऐसे में
कंगना रनौत की इमरजेंसी सिनेमा घरों में भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे विवादित एपिसोड इमरजेंसी की सबसे पहली रिलीज डेट 24 नवंबर 2023 को अनाउंस की गई थी लेकिन बाद में इसे 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया था कंगना के चुनाव में खड़े होने की वजह से फिल्म को एक बार फिर डाल दिया गया था कंगना ने फाइनली इसे 6 सितंबर 2024 के लिए अनाउंस कर दिया था
लेकिन एक बार फिर इस फिल्म की रिलीजिंग डेट को 6 सितंबर से आगे के लिए टाल दिया गया है
इस बार इस फिल्म को टालने की बजाय सेंसर बोर्ड है सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को कई मुद्दों के तहत सेंसस सर्टिफिकेट नहीं दिया है सेंसर बोर्ड का कहना है कि इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन है जो नहीं दिखाई जाने चाहिए और जिनको काट दिया जाना चाहिए
इस फिल्म को रिलीज न होने के लिए भी बहुत सारे अटकलें लगाई जा रहे हैं इस फिल्म को कई जगह बेन करने की भी बात की जा रही है
इसी बीच कंगना रनौत ने कहा है कि हम और हमारी टीम इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं और हम इस फिल्म के अंदर से किसी भी सीन को नहीं कटेंगे क्योंकि अगर इस फिल्म के अंदर से किसी भी सीन को काट दिया गया तो फिर इस फिल्म का कोई मतलब ही नहीं रह जाता
शनिवार 31 अगस्त 2024 को दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में फिल्म इमरजेंसी का म्यूजिक लॉन्च किया गया
म्यूजिक लॉन्च करते हुए कंगना ने कहा-
हमारा म्यूजिक लच है तो हमारे जो म्यूजिक डायरेक्टर है जीवी प्रकाश जी इन्होंने मेरी फिल्म में जो चार गाने दिए हैं और ये फिल्म के गाने करना कोई आसान काम नहीं था क्योंकि इस फिल्म में कोई भी गाना अलग से शूट नहीं हुआ है हर गाना सीन के साथ शूट हुआ है हर गाने में सीन में एक म्यूजिकल ट्रीटमेंट है गाने में पूरे पूरे सीनस है जिसमें स्टोरी कभी भी नहीं रुकती है और
एक सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा-
इंदिरा जी का रोल में काफी चुनौतियां थी सबसे ज्यादा तो बहुत ज्यादा एज डिफरेंस था वो अपनी 60 में है और मैं अभी 30 में हूं तो उस तरह का एक मसल मास मुझे गिराना पड़ा और इस तरह से उससे पहले मैंने एक फिल्म की थी धाकड़ जिसमें मैंने एक्शन तो मेरा काफी एक एक फ्रेम ऐसा हो गया था कि कन्विंसिंग नहीं लग रहा था वो उस तरह से तो आई थिंक फिजिकली चैलेंजिंग था
पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें