बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ से संबंधित कोविंद समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले मार्च में कैबिनेट को रिपोर्ट सौंपी थी समिति ने इस रिपोर्ट को दो चरणों में लागू करने की सिफारिश की है पहले चरण में समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के एक साथ चुनाव कराने सिफारिश की है साथ ही दूसरे चरण में आम चुनाव सम्पन्न होने के सौ दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव सम्पन्न कराने की सिफारिश की गई है सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में इस बिल को पेश कर सकती है