7 नवंबर को विश्व में पहली बार न्यूयॉर्क में ह्यूमनॉइड रोबोट की बनाई हुई पेंटिंग नीलाम की गई है. पेंटिंग की नीलामी 11 करोड़ 13 लाख रुपए में हुई है. यह पेंटिंग ह्यूमनॉइड रोबोट कलाकार Ai-Da ने बनाई थी. Ai-Da ने पेंटिग में कंप्यूटर साइंस के जनक और मैथमेटीसियन एलेन ट्यूरिंग का चित्र बनाया है. 2 मीटर से अधिक की ऊचांई की इस पेंटिंग का शीर्षक ‘एआई गॉड’ रखा है. पेंटिग की नीलामी का आयोजन सोथबी संस्था ने किया था पेंटिंग खरीदने के लिए 27 लोगों ने बोली लगाई.