Site icon Swaraj Bharat News

उत्तर प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़ी यूपी में 75 से बढ़कर 76 हुई जिलों की संख्या ‘महाकुंभ मेला’ जिले की अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. महाकुंभ मेला के चलते रविवार को उत्तर प्रदेश में एक नया जिला ‘महाकुंभ मेला’ बनाने की अधिसूचना जारी की गई है. अब महाकुंभ तक उत्तर प्रदेश में कुल छियत्तर जिले होंगे. जबकि अभी उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले है. कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर मेले में जुटने वाली भीड़ और प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए हर बार नए जिले की अधिसूचना जारी की जाती है.‘महाकुंभ मेला’ जिले में पूरा परेड क्षेत्र और प्रयागराज जिले की चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के कुल सरसठ गांव शामिल किए गए है. फिलहाल महाकुंभ की शुरुआत अगले साल होने वाली है. महाकुंभ का पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025 को होगा.

Exit mobile version