अब उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सेहत का पूरा खयाल रखा जाएगा. यूजीसी ने इसकी गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कैंपस में छात्र सेवा केन्द्र खोले जाएंगे. जो फिजिकल फिटनेस और मेंटल हेल्थ पर काम करेगे इस दौरान मनोविशेषज्ञ छात्रों का स्ट्रेस दूर करने और इमोशनल सपोर्ट पर काम करेंगे. संस्थानों के प्रोफेसर स्तर के डीन या डायरेक्टर स्तर के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.