
दिल्ली की महिलाओ को 2500 महीना देने का मुद्दा इलेक्शन के वक्त से ही गरमाया हुआ था और दिल्ली की बीजेपी सरकार का दिल्ली की महिलाओ से पहला वादा भी यही था लिहाजा आज महिला दिवस के मोके पे दिल्ली की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना पे मोहर लगाके दिल्ली की महिलाओ को अतरराष्ट्रीय महिला दिवस का तोफा दिया है
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला समृद्धि योजना को दिल्ली में लॉन्च करने की औपचारिक घोषणा कर दी है।इससे दिल्ली की करीब 20 लाख महिलाओं को इसका फायदा होगा
आज हुई केबिनेट मीटिंग में इस फैसले पे मोहर लगी अब दिल्ली की महिलाओ को 2500 हर महीने मिलेंगें इसके लिए जल्द ही आवेदन भरने की तारीखों का ऐलान किया जाएगा, इस योजना क्र लिए दिल्ली सरकार एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करेगी इसी पोर्टल पर महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी जो जल्दी और बहुत सरल होगी, फिलहाल इस योजना का फायदा बीपीएल परिवारों को ही मिलेगा, साथ ही वो कामकाजी महिलाएं भी इसका फ़ायदा उठा सकेगी जो इनकम टैक्स नहीं देती हैं, और इसके अलावा दूसरी किसी सरकारी योजना का लाभ न ले रही हो
जेपी नड्डा ने ये भी जानकारी दी कि इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके लिए एक कमिटी भी बना दी गई है जिसमे प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, और आशीष सुध शामिल है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा की जल्दी ही इस योजना को लागूं किया जाएगा
जिन महिलाओं को यह लाभ मिलेगा उनकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए, इसके लिए पोर्टल पे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आवेदक को आवेदन करने से पहले कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना जरुरी है. आवेदक के पास आधार नंबर होना चाहिए, आवेदक के पास दिल्ली में एक एकल संचालित बैंक खाता होना चाहिए, जो उनके आधार नंबर से जुड़ा हो. 3 लाख रूपये प्रति वर्ष तक की आय के लिए क्षेत्र के SDM या राजस्व विभाग के किसी अन्य अधिकृत अधिकारी से आय प्रमाण पत्र बना हुआ हो . और 1 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम आय के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड (BPL) होना चाहिए