Site icon Swaraj Bharat News

इंडिया AI और मेटा AI ने की घोषणा जोधपुर IIT बनेगा सेंटर फॉर जनरेटिव एआई-सृजन , AI में इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

इंडिया ए.आई. और मेटा ने जोधपुर आई.आई.टी. में सेंटर फॉर जनरेटिव एआई -सृजन स्‍थापित करने की घोषणा की है. दोनों संस्‍थान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के साथ मिलकर कौशल और क्षमता निर्माण के लिए युवा एआई भी शुरू करेंगे. इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सृजन से यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और उद्यमी लार्ज लेंग्‍वेज मॉडल का उपयोग कर सकेंगे. साथ ही इसमें मुख्‍य रूप से शिक्षा, वाहन और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा.

Exit mobile version