दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर मुहर लगा दी है. मंगलवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ही मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. जिस पर पार्टी के सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से सहमति जताई. आतिशी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को इस्तीफा सौंप दिया है. फिलहाल आतिशी दिल्ली सरकार में अभी 14 मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.