
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में मंत्री नारा लोकेश ने चार लोगों को नई जिंदगी देकर सबका दिल जीत लिया जिसकी हर तरफ सोशल मीडिया पे तारीफ की जा रही है, हुआ यू की बीते गुरुवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रमेश हॉस्पिटल में चेरुकुरी सुषमा का इलाज के दौरान डॉक्टरों ने चेरुकुरी सुषमा को ब्रेन डेड घोषित कर दिया, इसके बाद उनके परिवार ने उनके अंगों को दान करने का फैसला लिया, रमेश हॉस्पिटल ने इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मंत्री नारा लोकेश से मदद मांगी, मंत्री नारा लोकेश ने मोके की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया और अंगों को विभिन्न स्थानों पर चार गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ट्रांसप्लांट करवाने के लिए वहा तक अंगो को पहुंचने के लिए अपने खर्चे पर विशेष उड़ान का इंतजाम करवाया, दिल को गुंटूर से गन्नवरम हवाई अड्डे तक ग्रीन चैनल के जरिए ले जाया गया, दिल को गन्नावरम हवाई अड्डे से रेनीगुंटा और वहां से ग्रीन चैनल के जरिए तिरुपति अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई, इस दौरान गुंटूर और विजयवाड़ा के बीच पुलिस ने भी ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मदद की, मंत्री लोकेश नारा की मदद से दिल को तिरुपति ले जाया गया, फेफड़े हैदराबाद के किम्स में एक मरीज को दान दिए गए. रमेश अस्पताल ने एक किडनी को ट्रांप्लांट किया गया और दूसरी किडनी विजयवाड़ा के कामिनेनी अस्पताल में एक मरीज को दान दी गई,
नारा लोकेश आंध्र प्रदेश सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार तथा मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं, वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं, नारा लोकेश के इस नेक काम को सभी लोग सराह रहे है