अल्बानिया के तिराना में 21 अक्टूबर से अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप -2024 का आयोजन किया जा रहा है गुरुवार को भारत ने चैंपियनशिप में तीन मेडल हासिल किए है. भारतीय महिला पहलवान अंजली ने उनसठ किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है वहीं अड़सठ किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका ने चीन की पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता है साथ ही पुरुषों के पचपन किलोग्राम ग्रीको-रोमन श्रेणी में भारतीय पहलवान विश्वजीत रामचन्द्र ने एडम उल्बाशेव को 14-10 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया है अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप -2024 का आयोजन 27 अक्टूबर तक होगा चैंपियनशिप में 30 भारतीय पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.