Site icon Swaraj Bharat News

अब नहीं भूलेंगे मैसेज का रिप्लाई करना आप व्हाट्सऐप ने शुरु किया नया फीचर ‘मैसेज रिमाइंडर’ आपको दिलाएगा अनसीन मैसेज की याद

हाट्सऐप ने मैसेज रिमाइंडर नाम के नए फीचर को शुरु किया है. इससे आपको अब उन मैसेज के लिए रिमाइंडर मिल पाएगा जिन्हें आपने काफी देर से नहीं देखा है. ये फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें काफी ज्यादा मैसेज आते हैं. ये फीचर सभी चैट के लिए रिमांडर मैसेज नहीं भेजता है. ये एक एल्गोरिदम का उपयोग करता है और केवल उन्हीं चैट के लिए नोटिफिकेशन भेजता है जिससे यूजर ज्यादा जुड़े रहते हैं या लंबी बातचीत करते हैं. इससे यूजर अपने खास लोगों को मैसेज का रिप्लाई देना भूल नहीं पाएंगे.

Exit mobile version