नया साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में कई फिल्में दस्तक देने जा रही हैं. इस बीच 10 जनवरी 2025 को सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फतेह’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दिसंबर 2024 में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म का एक सीन काफी चर्चा में है. जिसमें एक्टर सोनू सूद खून से लथपथ विलेन को हथौड़े से खींचते नजर आ रहे हैं. फिल्म का ये सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलिन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में हैं.