बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार 14 साल बाद फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म में वापसी कर रहे हैं. मंगलवार को अक्षय कुमार ने सोशल मिडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. पोस्टर में अक्षय कुमार एक लालटेन लिए बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जो एक हॉरर कहानी की एक झलक पेश कर रहा है. वहीं पोस्टर के अनुसार ‘भूत बंगला’ फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज की जाएगी.