
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है मिथुन दा को यह अवार्ड 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 70वें फिल्म फेयर अवार्ड में प्रदान किया जाएगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने 48 साल के करियर में बंगाली, हिन्दी, तमिल, तेलगू समेत कई भाषाओं में साढ़े तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया है मिथुन दा का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘मृगया’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.