सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’, बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही है. साथ ही भारतीय सेना की कहानियों पर बनी सबसे पॉपुलर फिल्मों में से भी एक है. बॉर्डर फिल्म आने के करीब 27 साल बाद अब फिल्म निर्माताओं ने बॉर्डर 2 की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को निर्माताओं ने फिल्म के प्रोमो के साथ नई कास्ट और रिलीज डेट अनाउंस की है. नई कास्टिंग के तौर पर बॉर्डर 2 में वरुण धवन को शामिल किया है…. फिल्म का प्रोमो वरुण धवन की आवाज में रिलीज किया गया है. वहीं फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.