मेटा कंपनी अब व्हाट्सएप पर गूगल मीट के जैसा एक फीचर ‘क्रिएट कॉल लिंक’ ऐड करने जा रहा है. जिससे यूजर्स एक दूसरे को बिना रिंग किए आपस में वीडियो कॉल पर आसानी से जुड़ सकेंगे. हालांकि व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल पर जुड़ने का फीचर पहले से ही काम कर रहा है. लेकिन ‘क्रिएट वीडियो लिंक’ फीचर ऐड होने से ग्रुप कॉल मेंबर्स गूगल मीट के जैसा आसानी से वीडियो कॉल पर जुड़ सकेंगे. कंपनी इस फीचर को अभी डेवेलप कर रही है. व्हाट्सएप के बीटा वर्जन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.