दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओ के लिए ‘ईव टीजिंग स्क्वाड’ बनाने का फैसला किया है, दिल्ली में महिला सुरक्षा एक बड़ा सवाल था जिसके लिए सरकार हमेसा से दिल्ली की महिलाओ के लिए महिला सुरक्षा नाऊँ कानून में हमेसा से संशोधन करती आरही है, जैसा की अब दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री है तो ये कवायत और भी तेज हो गई है, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए दिल्ली की रेखा सरकार ने ‘ईव टीजिंग स्क्वाड’ बनाने की घोसणा की है, जिसे शिष्टाचार स्क्वाड नाम दिया गया है, शिष्टाचार स्क्वाड की 30 से भी ज्यादा टीमें दिल्ली के संवेदनशील स्थानों पर तैनात की जाएगी,
दिल्ली के हर जिले में दो स्क्वाड बनाए जाएंगे, दिल्ली के ACP, क्राइम अगेंस्ट वूमेन को इन स्क्वाड की ज़िम्मेदारी दी गयी है, इन स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और आठ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रहेंगें, जिनमें चार महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी, इन दस्तों को एक PCR वैन और टू व्हीलर दिए जाएंगें ताकि वे प्रभावी तरीके से गश्त लगा सके और तुरंत कारवाही की इस्थति में मोके पैर तुरंत पहुंच सके, साथ ही रात के वक्त इनकी तैनाती और भी अलर्ट मोड पे रहेगी, और संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहेगी।
राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास में दिल्ली में बना शिष्टाचार स्क्वॉड
