सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं. प्रयागराज पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने त्रिवेणी संगम पर पक्षियों को दाना खिलाया. और पवित्र संगम में स्नान कर अक्षयवट और हनुमान मंदिर के दर्शन भी किए. महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अब तक महाकुंभ में तितालीस करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, त्रिवेणी संगम पर पक्षियों को डाला दाना
