Site icon Swaraj Bharat News

राजधानी दिल्ली की सड़को पे सरपट दौड़ रही 150 एलेक्ट्रिक AC बसे

राजधानी दिल्ली की सड़को पे सरपट दौड़ रही एलेक्ट्रिक AC बसे. दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन चुका है जहा एक साथ 150 एलेक्ट्रिक बसे दौड़ रही है.
दिल्ली की जनता को150 एलेक्ट्रिक AC बसो की सौगात 24 मई 2022 को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दी. इससे दिल्ली की जनता को प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी.
बढ़ते प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में यह एक अच्छी शुरूआत है
मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इन बसों में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।

Exit mobile version