बॉलीबुड स्टार राजकुमार राव ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को तोहफा दिया है. राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी दी है. पोस्टर के जरिए राजकुमार राव ने बताया है कि उनकी अगली फिल्म मालिक की शूटिंग शुरु हो गई है. पोस्टर पर फिल्म के टाइटल के साथ जबरदस्त टैगलाइन ऐड की गई है. टैगलाइन में लिखा गया है कि मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं.