Site icon Swaraj Bharat News

रविवार 20 अक्टूबर को सुबह दिल्ली में होगा हाफ मैराथॉन का आयोजन बंद रहेंगे कई रास्ते, एडवाइजरी जारी

रविवार को सुबह तड़के दिल्ली में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 35 से 40 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है मैराथन के चलते जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम और संसद मार्ग के आसपास के कई रास्ते बंद रहेंगे ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी है इसके अलावा मैराथन में भाग लेने वालों की सहूलियत के लिए दिल्ली मेट्रो की सुविधा सुबह सवा तीन बजे से शुरु की जाएगी इस दौरान मैराथन में भाग लेने वालों को मेट्रो में फ्री यात्रा करने का मौका मिलेगा इसके लिए उन्हें मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट पर आयोजकों द्वारा दिया गया रिस्ट बैंड दिखाना होगा
हाफ मैराथन को सुबह 5 बजे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से सुरु होगी वहीं, एलीट एथलीट मैन एंड वुमन हाफ मैराथन सुबह 6:50 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी। ओपन कैटिगरी की 10 किमी वाली मैराथन सुबह 7:30 बजे संसद मार्ग के जीवन दीप बिल्डिंग से शुरू होकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खत्म होगी। इसके चलते सुबह 4:45 बजे से 11 बजे तक ट्रैफिक को रेगुलेट किया जाएगा। लेकिन इमरजेंसी की स्थति में जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल या किसी अन्य जरूरी काम से जा रहे लोगों के आने जाने पे कोई पाबंदी नहीं रहेगी।
भीष्म पितामह मार्ग, लोदी रोड, अरविंदो मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग, रेल भवन, संसद मार्ग, जनपथ और पटेल चौक इन मार्गो पे आवाजाही बंद होगी ट्रैफिक की अडवाइज़री में कहा गया है की इन मार्गो का इस्तेमाल ना करें, हलाकि मेराथन के बाद इस सड़को को आम लोगो के लिए खोल दिया जाएगा
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने रविवार (20 अक्टूबर) को वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के चलते ट्रेनों के समय में बड़ा बदलाव किया है प्रतिभागियों की सहूलियत और सुविधा को देखते हुए DMRC ने सुबह सवा तीन बजे से ही मेट्रो ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है DMRC के मुताबिक, मैराथन में दौड़ने वालों के लिए मेट्रो से आने-जाने की यात्रा पुरी तरह से निःशुल्क है. इसलिए प्रतिभागियों को आयोजकों से विशेष क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड भी अपने साथ लेकर चलना होगा. प्रतिभागियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जेएलएन स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ, जंगपुरा और राजीव चौक सहित विशिष्ट मेट्रो स्टेशनों पर वोलेंटियरों को भी तैनात किया जाएगा.
DMRC के मुताबिक रविवार (20 अक्टूबर) को सुबह सवा 3 बजे से 4 बजे के बीच 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा, जबकि 4 से 6 बजे के बीच 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को 6 बजे से राजस्व सेवा बंद होने तक सभी लाइन पर मेट्रो की सेवाएं रविवार की समय-सारिणी के अनुसार सामान्य रूप से चलेंगी यानी इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Exit mobile version