उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ज्वाइंट जूनियर असिस्टेंट भर्ती के टाइपिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग ने यह भर्ती साल 2022 में निकाली थी. संयुक्त जूनियर सहायक भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 19 से 29 दिसंबर, 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहले से योग्य घोषित किए गए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती के जरिए कुल 12 सौ बांसठ रिक्तियों को भरा जाएगा.