भारत की रेचल गुप्ता ने जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर नया इतिहास रचा दिया है. रिचेल गुप्ता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं. थाइलैंड में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता के फिनाले में उनहत्तर प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें रेचल गुप्ता को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का क्राउन पहनाया गया प्रतियोगिता के फिनाले में फिलीपीन्स की मॉडल क्रिस्टीन जूलियाना ओपीजा को फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया.
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का आयोजन, रचेल गुप्ता खिताब जीतकर बनीं पहली भारतीय
