
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर मार्कस स्टोयनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वो 13 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चुने गए थे. लेकिन अब वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे. जबकि मार्कस टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम से खेलते रहेंगे स्टोयनिस 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे हैं. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा. ICC ने टीमों में बदलाव की आखिरी तारीख 12 फरवरी तय की है.