महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कहने का एलान किया है उन्होंने कहा है कि अगले महीने होने वाले डेविस कप के फाइनल के बाद वो टेनिस से सन्यास ले लेंगे स्पेन के 38 साल के नडाल अब तक 22 ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं पुरुषों में उनसे ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम सिर्फ नोवाक जोकोविच ने जीते हैं रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं इन तीनों को टेनिस का बिग थ्री माना जाता है नाडेल ने संकेत दिया है कि उनको लगी चोटों के कारण वो सन्यास लेने का फैसला कर रहे हैं.