Site icon Swaraj Bharat News

मशहूर फिल्मकार राजकुमार हिरानी अब वेब सीरीज की दुनिया में आजमायेंगें अपनी किस्मत, साथ ही अपने बेटे का भी करेंगें डेव्यू

आज के नए युग में OTT की डिमांड बढ़ती जा रही है. लोग मनोरंजन के लिए OTT का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है, कुछ वक्त से OTT ने मानो मनोरंजन की एक नयी दुनिया ही बना ली है, इसी वजह से हर कोई अब OTT की ओर रुख कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं फिल्म मेकर्स भी अब ओटीटी की दुनिया में कदन रख रहे हैं. पहले कारन जौहर, फिर संजय लीला भंसाली और अब मुन्ना भाई एमबीबीएस से लेकर पीके और डंकी जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें मशहूर फिल्मकार राजकुमार हिरानी अब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख रहे हैं, इस वेब सीरीज से उनके बेटे वीर हिरानी भी अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे, वेब सीरीज में विक्रांत मेस्सी मुख्य भूमिका में होंगे, और साथ ही अरशद वारसी भी बहुत टाइम बाद परदे पे नजर आएंगें, आपको बता दे की इस सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, इस वेब सीरीज की कहानी भी राजकुमार हिरानी ने ही लिखी है,
हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिरानी ने बताया कि उनके पास जो कहानी थी वो दो घंटे की फिल्म में फिट नहीं हो रही थी इसलिए उन्होंने इसपर वेब सीरीज बनाने का निर्णय लिया है, सीरीज का नाम ‘प्रीतम पेड्रो’ बताया जा रहा है,
मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, थ्री इडियट जैसी हिट फिल्म देने वाले राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्म डंकी शाहरुख खान जैसे स्टार के फिल्म में होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल नहीं हो पायी थी, इसलिए हिरानी अब ऑनलाइन प्लेटफोम में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं,

Exit mobile version