Site icon Swaraj Bharat News

भारतीय सेना को मिला ‘सबल-20’ ड्रोन 20 किलोग्राम पेलोड ले जाने की है क्षमता आपदा में सामान आपूर्ति में होगा सेना का सहायक

अब सीमावर्ती क्षेत्रों में खाने पीने सहित अन्य सामान की आपूर्ति करने में भारतीय सेना को काफी सहूलियत मिलने वाली है. बुधवार को निर्माता कंपनी एंड्योर एयर सिस्टम्स ने भारतीय सेना को पहला इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक ड्रोन सबल-20 सौंपा है. ड्रोन निर्माता कंपनी ने भारतीय सेना को और भी इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक ड्रोन देने की घोषणा की है. इस ड्रोन की क्षमता 20 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने की है. भारतीय सेना को सबल -20 लाजिस्टिक ड्रोन मिलने के बाद सेना को आपदा राहत कार्यों में काफी मदद मिलेगी. आपदा के समय ड्रोन उस जगह तक सामान पंहुचाने में कारगर साबित होंगे, जहां सेना के वाहन नहीं पहुंच पाते हैं.

Exit mobile version