डीआरडीओ ने आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर एक नई हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट ‘अभेद्य’ विकसित की है जो उच्चतम खतरे के स्तर से निपटने में सक्षम है ये जैकेट पॉलिमर और स्वदेशी बोरॉन कार्बाइड सिरेमिक सामग्री से बनाई गई हैं जैकेट की कवच प्लेट प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक अनुसंधान एवं विकास परीक्षणों पर खरी उतरी है अभेद्य बुलेटप्रूफ जैकेटों का वजन बीआईएस लेवल 5 के तहत 8 किलो 200 ग्राम और बीआईएस लेवल 6 के तहत साढ़े 9 किलोग्राम है बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है