भगवंत मान ने बर्खास्त किया अपना स्वास्थ मंत्री. अरविंद केजरीवाल ने की तारीफ
पंजाब सरकार मे स्वास्थ मंत्री के पद पे बैठे विजय सिंगला को सी एम भगवंत मान ने रिश्वतखोरी के आरोप के बाद तत्काल प्रभाव से बर्खास्त दिया और साथ ही 27 तक पुलिस रिमांड पर भी भेज दिया,
जस्के बाद पार्टी पमुख् और दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के इस फैसले की तारीफ की और कहा की आम आदमी पार्टी मे भ्रस्ट लोगो की कोई जगह नही हैं. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को सबसे इमानदार पार्टी बताया और बाकी सब पार्टियों को भ्रस्ट पार्टी बताया