Site icon Swaraj Bharat News

बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगा फायदा

70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए मंगलवार से स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत हो रही है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री के हाथों होगी. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. इससे लगभग 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ नागरिकों को फायदा होगा. इस योजना के तहत बुजुर्ग किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख तक मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. शुरुआत में दिल्ली, ओडिशा और बंगाल को छोड़कर बाकी सभी 33 राज्यों और केंन्द्र शासित राज्यों में इसे लागू किया गया है.

Exit mobile version