Site icon Swaraj Bharat News

बापू की 155वीं जयंती || मोदी ने 9600 करोड़ की परियोजना लॉन्च की || स्वच्छ भारत दिवस 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं ने बापू को याद किया। कई दिग्गज राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके अलावा, पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हाथ में झाड़ू थाम लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। पीएम ने स्वच्छ भारत की भावना को और मजबूत करने के लिए लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 155वीं गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए, यह आयोजन स्वच्छता के लिए सबसे महत्वपूर्ण जन आंदोलनों में से एक, स्वच्छ भारत मिशन के लॉन्च के 10 साल पूरे होने का प्रतीक है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता से संबंधित 9600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में बायो-सीएनजी संयंत्र के साथ गौशाला, अन्य विकास परियोजनाओं का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने असम में ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड’ द्वारा चार संपीड़ित बायो-गैस (सीबीजी) संयंत्र के निर्माण के लिए बुधवार को आधारशिला रखी। इस दौरान अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) और अमृत 2.0 के तहत शहरी जल और सीवेज प्रणालियों को बढ़ाने के उद्देश्य से 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं, स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन के तहत गंगा बेसिन क्षेत्रों में जल गुणवत्ता और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार पर केंद्रित 1550 करोड़ रुपये से अधिक की 10 परियोजनाएं और गोबर धन योजना के तहत 1332 करोड़ रुपये से अधिक की 15 संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र परियोजनाएं शुरू की गईं

Exit mobile version