यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फैकल्टी भर्ती के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. यूजीसी ने नए नियमों को लागू करने के लिए ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया है. नए नियमों के अनुसार ऐसे पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री धारकों को सीधे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के तौर पर नियुक्त किया जा सकेगा. जो स्टार्टअप जैसे नए क्षेत्रों और उद्योंगो में भागीदारी के साथ अच्छा अनुभव रखते हों. इसके अलावा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी में अलग-अलग विषयों से पढ़ाई करने वालों को भी शिक्षक के रुप में भर्ती किया जा सकेगा. जबकि वर्तमान में एक ही विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी करने वालों को शिक्षक के रुप में मान्यता दी जाती है.