दिल्ली के प्रगति मैदान में इस बार अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मेला शुरु हो रहा है. विकसित भारत 2047 थीम के साथ यह मेला 14 से 27 नवंबर तक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. यह एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला होगा. इस मेले में 12 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे है. साथ ही मेले में अलग-अलग राज्यों से साढ़े तीन हजार से ज्यादा वितरक भी शामिल होंगे. व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश और बिहार पार्टनर स्टेट के रुप में भागीदारी करेंगे. जबकि झारखण्ड फोकस स्टेट के रुप में शामिल होगा.