Site icon Swaraj Bharat News

पेरिस पैरालंपिक में होकाटो होतोज़े सेमा ने शॉट-पुट स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की शॉटपुट F-57 प्रतियोगिता में होकाटो होतोज़े सेमा ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. पैरालंपिक में पदक जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने होकाटो को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. वहीं 40 वर्षीय होकाटो इस प्रतियोगिता को जीतने वाले नागालैंड के पहले पदक विजेता बने हैं. उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में शॉटपुट F-57 स्पर्धा में 14 दशमलव छह-पांच मीटर के साथ अपने करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वर्तमान में वह शॉटपुट पैरा एथिलीट की रैंक में विश्व में 7वें स्थान पर हैं. इसके अलावा होकाटो होतोज़े सेमा भारतीय थल सेना के असम रेजिमेंट में हवलदार भी रह चुके हैं.

Exit mobile version