शुक्रवार को रांची में देश के पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया. मेले में देश की तीनों सेनाओं से संबंधित एक हजार से अधिक पूर्व सैनिकों ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया है. रोजगार मेले में नौकरी के साढ़े सात सौ से ज्यादा पदों और दो सौ से ज्यादा इंटरप्रिन्योरशिप की पेशकश करने वाली 40 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं.