फिल्म पुष्पा 2 बॉक्सआफिस पर हिन्दी भाषी राज्यों में भी धूम मचा रही है. साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. खासकार उनके अलग अंदाज में डॉयलॉग बोलने के स्टाइल को भी लोगों की वाहवाही मिल रही है. फिल्म के हिन्दी वर्जन में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयत तलपड़े ने अल्लू अर्जुन की आवाज के लिए डबिंग की है. उनकी दमदार आवाज के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने बताया कि वो अब तक अल्लू अर्जुन से मिले नहीं है. उन्होंने फिल्म में अल्लू अर्जुन के अभिनय को बेहतरीन बताया है.