Site icon Swaraj Bharat News

पुरुष टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का आयोजन, भारत-A टीम ने UAE को 7 विकेट से हराया, भारत-A ने 11 ओवर में बनाए 108 रन

पुरुष टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप क्रिकेट का आयोजन 18 अक्टूबर से ओमान में किया जा रहा है. सोमवार को यूएई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारत- A टीम ने यूएई को सात विकेट से शिकस्त दी है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE की टीम 107 रनों पर ही समिट गई. जबकि भारत-A ने 11वें ओवर में ही 108 रनों का लक्ष्य आसानी पूरा कर लिया. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर अट्ठावन रनों की शानदार पारी खेली. वहीं भारतीय गेंदबाज रसिख सलाम ने तीन विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम किया.

Exit mobile version