मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साल 2019 में मिले उपहारों की नीलामी शुरु हो गई है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोगों से ई-नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया है. नीलामी में पीएम मोदी को 2019 में मिले करीब 600 उपहारों को शामिल किया जा रहा है. इच्छुक लोग अपने मनपसंद उपहारों को पाने के लिए पीएम मेमेंटोज़ की आधिकारिक वेबसाइट पर बोली लगा सकते है. उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी. उपहारों की नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे कोष में दी जाएगी