Site icon Swaraj Bharat News

पहलगाम में हुए नर संघार के बाद से पुरे देश में गुस्से का माहोल

आखिर कब तक यू बेगुनाह मरते रहेंगें, आखिर कब तक जाती के नाम पे धर्म के नाम पे निहत्तो की बली चढ़ती रहेगी, देश का एक आम आदमी कब अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा, ये आतंकवाद नामक बीमारी आखिर कब ख़तम होगी, पहलगाम में हुए नर संघार के बाद से पुरे देश में गुस्से का माहोल है, हर किसी की जुबान पे बस एक ही सवाल है आखिर कब तक,
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर की घाटी पहलगाम में आतंकवाद का खोफनाक चेहरा पूरे देश ने देखा, वहा 26 बेकसूरों को सिर्फ इसलिए मौत क घाट उतार दिया गया क्यों की वो हिन्दू थे, आतंकवादियों ने पहले धर्म पूछा फिर कलमा पड़ने को कहा, कलमा नहीं पड़ने पे गोली मार दी और 26 निर्मम और निहत्ते लोगो को मौत के घाट उतार दिया, वहा मौजूद लोग चीखते रहे चिल्लाते रहे अपनी जान की भीख मांगते रहे लेकिन आतंकवादियों ने एक ना सुनी, वहा खुनी मंजर के बीच सब बेबस थे बस अपने आप को बचाने में लगे थे किसी ने अपना भाई को खोया, किसी ने अपने पिता को, तो किसी ने अपने पति को,
आपको बता दे की पहलगाम कश्मीर की वो घाटी है जिसको मिनी स्वीज़रलैंड भी कहा जाता है वहा देश और विदेशो से लोग घूमने आते है, 22 अप्रैल के दिन भी वहा लगभग 5 से 7 हजार लोग मौजूद थे, पहलगाम में 26 लोगो की हत्त्या के साथ बहुत सारे लोग घायल थे पहलगाम के लोगो ने टूरिस्टो की मदद की और उनको हॉस्पिटल तक पहुंचाया, पहलगाम की ये घटना आग की तरह फैली और आनन् फांनन में नरेंद्र मोदी अपना विदेश दौरा छोड़ भारत आये, उधर ग्रह मंत्री अमित शाह घटना असथल पहुंचे और इस्थति का जायजा लिया,
इस आतंकवादी घटना का सेहरा सीधे तोर पे पकिस्तान के सर पे है, प्रधान मंत्री मोदी ने साफ़ कर दिया है की इस आतंकवाद को ख़तम करने का समय आ गया है, मोदी ने कहा की बहुत जल्द आतंवादियो को इसका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा, मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधू नदी जल समझौता तोड़ कर पकिस्तान जाने वाला पानी रोक दिया, इसके तुरंत बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बने वाघा बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है, इतना ही नहीं मोदी सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान से भारत आए लोगों को वापस पाकिस्तान लौट जाने का भी सख्त आदेश जारी कर दिया है, और भारत आने वाले पाकिस्तानियो के वीजा को रद्द कर दिया है, इसके अलावा मोदी सरकार ने भारत में पाकिस्तानी एम्बेसी के तीन राजनयिकों को एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़कर पाकिस्तान वापस जाने का नोटिस थमा दिया है, साथ ही सरकार ने पाकिस्तान से भी अपने सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाने की बात कही है,
मोदी सरकार ने इस बार पाकिस्तान को सबक सीखने की ठानी है इसी को लेकर गुरुवार को हुई सर्व दलिये बैठक में सभी पार्टियों ने आतंकवाद के खिलाफ इस जवाबी कार्रवाई पर सहमति जताई है, इसके बाद भारत ने अपने सैन्य अभ्यास तेज कर दिए है साथ ही अपने INS विक्रांत युद्ध पोत को पाकिस्तान की सीमा पे तैनात कर दिया है, इस आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ दुनिया के सभी ताकतवर देश खड़े है, साथ ही देश का एक एक नागरिक इस वक्त देश से साथ खड़ा है, जो भारत की एकजुटता को दर्शाता है।

Exit mobile version