Site icon Swaraj Bharat News

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2023

बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आयोग द्वारा आठ जून को चुनाव की घोषणा के अगले दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। राज्य में बीते दिनों के दौरान नामांकन को लेकर विभिन्न जिलों से भारी हिंसा की खबरें सामने आई।
विपक्षी दल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर नामांकन पत्र जमा देने में बाधा देने का लगातार आरोप लगा रहे । इससे पहले विपक्ष ने नामांकन के लिए कम समय देने का आरोप लगाते हुए चुनाव अयोग से इसकी समय सीमा बढ़ाने की भी अपील की थी। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के पास अंतिम दिन नामांकन केंद्रों (बीडीओ कार्यालयों) में पर्चा जमा करने के लिए भारी भीड़ थी।

वहीं, अब तक हुए नामांकन की बात करें तो इसमें मुख्य विपक्षी भाजपा सबसे आगे है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार दिनों में करीब 93 हजार नामांकन पत्र जमा हुए, जिनमें विपक्षी भाजपा व माकपा के उम्मीदवारों ने 60 हजार पर्चा दाखिल किए। इनमें सबसे ज्यादा भाजपा उम्मीदवारों ने 37 हजार पर्चा दाखिल किए हैं। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज (8 जुलाई) मतदान हुआ. राज्य में अलग-अलग जगह से हिंसा की खबरें सामने आईं। पश्चिम बंगाल में शनिवार को पूरे राज्य में एक ही चरण में पंचायत चुनाव करवाए गए. राज्य के 20 जिलों में तीन स्तरीय चुनाव हुए और दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में दो स्तरीय चुनाव हुए.11 जुलाई को मतगणना होगी।

रिपोर्ट : विनय कुमार चतुर्वेदी
पच्छिम बंगाल
स्वराज मिडिया

Exit mobile version