भारत में निपाह वायरस ने चिंता बढ़ा दी है भारत के दक्षिणी राज्य केरल में निपाह वायरस तेजी से फैलने लगा है वायरस की चपेट में आने से मलप्पुरम जिले में 24 साल के एक नवयुवक की मौत भी हो गई है. जिसके बाद राज्य सरकार ने एक्शन में आ गई है. केरल सरकार ने निपाह से संदिग्ध एक सौ पचहत्तर लोगों को आइसोलेट कर दिया है. साथ ही उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा होने और शाम 7 बजे के बाद दुकानें खोलने पर भी रोक लगा दी है.