Site icon Swaraj Bharat News

दुनिया में बना इस तरह का पहला कानून, ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन, सरकार सीनेट में लेकर आयी नया कानून

ऑस्ट्रेलिया में सरकार ने बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की सीनेट में बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर रोक लगाने वाला बिल पारित कर दिया गया है. दुनिया में इस तरह का ये पहला कानून है. बिल में कहा गया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, टिकटॉक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म अगर 16 साल से कम उम्र के बच्चों का अकाउंट खोलने और यूज करने पर रोक लगाने में विफल रहते है तो उनपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. ये जुर्माना पांच करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर तक का होगा. आस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा पहले ही इस बिल को पारित कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री मिशेल रौलेंड ने कहा है कि ये बिल जनता के नजरिए को दिखाता है.

Exit mobile version